बिजनौर : तेल का अवैध कारोबार, छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में डीजल व पैट्रोल बरामद

नजीबाबाद, बिजनौर। तहसीलदार नजीबाबाद, पूर्ति अधिकारी व पुलिस टीम ने आदर्शनगर क्षेत्र में एक मकान पर छापा मारकर सैकड़ों लीटर तैल बरामद किया। मकान मालिक मौके से फरार हो गया।

बीती रात तहसीलदार संतोष यादव, पूर्ति अधिकारी व मंडी चौकी उपनिरीक्षक नक्षत्रपाल ने मुखबिर की सूचना पर आदर्शनगर स्थित A/13 में हरिश्चंद के मकान पर छापा मारा। जहां उन्हें प्लास्टिक की कैन और बाल्टियों में सैकड़ों लीटर तैल बरामद किया। मकान मालिक मौके से फरार हो गया।

बताते चले कि इससे पूर्व भी आदर्शनगर क्षेत्र में टैंकरों से तेल चोरी हो रहा था, जिसका संज्ञान लेते हुए प्रशासन की ओर से कार्रवाई की गई है। इस संबंध में तहसीलदार नजीबाबाद संतोष यादव को फोन किया गया, मगर उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।

यह भी पढ़े : ‘मैं तेरे जैसा ही हूं…’, बॉक्स ने पीएम मोदी से कहा- ‘सरजी राम-राम’; फिर मिला मजेदार जवाब

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें