Bijnor : अवैध खनन के चलते एक और घर का चिराग बुझा, अनियंत्रित डंपर ने ट्रैक्टर चालक को कुचला

Najibabad, Bijnor : जनपद के नजीबाबाद क्षेत्र में मालन नदी पर संचालित अवैध खनन का काला कारोबार अब निर्दोष लोगों के लिए काल बनने लगा है। मंगलवार को ग्राम वीरूवाला के समीप खनन सामग्री से लदे एक अनियंत्रित डंपर ने सामने से आ रही ट्रैक्टर-ट्रॉली को जोरदार टक्कर मार दी। इस दर्दनाक हादसे में ट्रैक्टर चालक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मौके पर जमकर हंगामा किया और खनन माफियाओं के खिलाफ मोर्चा खोल दिया।

रफ्तार और लापरवाही का तांडव
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मालन नदी के खनन पट्टे से रेत-बजरी लेकर आ रहा डंपर अत्यधिक तेज गति में था। डंपर चालक ने नियंत्रण खो दिया और सामने से आ रहे ट्रैक्टर को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि चालक की घटनास्थल पर ही तड़प-तड़प कर मौत हो गई। हादसे के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया।

ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, अवैध खनन पर उठे सवाल
हादसे की खबर फैलते ही आसपास के सैकड़ों ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। स्थानीय लोगों का आरोप है कि मालन नदी में रात के अंधेरे में नियमों को ताक पर रखकर धड़ल्ले से अवैध खनन किया जा रहा है। भारी-भरकम डंपर गांव की संकरी सड़कों पर मौत बनकर दौड़ रहे हैं।

पुलिस प्रशासन ने संभाला मोर्चा
हंगामे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया और निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों के लिए उचित मुआवजे और क्षेत्र में अवैध खनन पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है।

स्थानीय निवासियों का कहना है कि यदि प्रशासन ने समय रहते इन अनियंत्रित डंपरों और अवैध खनन गतिविधियों पर शिकंजा नहीं कसा, तो भविष्य में ऐसे और भी भयावह हादसे हो सकते हैं।

जांच के लिए तीन सदस्य समिति का हुआ गठन

अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वान्या सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जिलाधिकारी श्रीमती जसजीत कौर के निर्देशों के अनुपालन में नजीबाबाद कोटद्वार मार्ग पर ग्राम जसवंतपुर उर्फ लुकादड़ी गांव के सामने एक खनन के डंपर से ट्रैक्टर की हुई भीषण टक्कर में चालक की मौत की जांच की जाएगी। उन्होंने बताया कि उक्त प्रकरण की जांच तीन सदस्य समिति, जिसमें उप जिलाधिकारी व सीओ पुलिस नजीबाबाद तथा खान निरीक्षक शामिल है, के द्वारा की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें