
नूरपुर, बिजनौर। एक लाख रुपए की मांग करते हुए पति ने पत्नी के साथ मारपीट की। एसपी के आदेश पर पुलिस ने मामला दर्ज किया।
थानाक्षेत्र कोतवाली देहात के गांव किरतो नंगली पेरूवाला निवासी महिला राखी ने एसपी को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसकी शादी करीब आठ वर्ष पूर्व क्षेत्र के गांव बूढ़पुर निवासी अरविन्द कुमार के साथ हुई थी। शादी में उसके मायके वालों ने अपनी सामर्थ्य के अनुसार दान-दहेज दिया था, लेकिन उसकी ससुराल वाले, पति अरविन्द कुमार व सास किसनो देवी, उक्त दहेज से खुश नहीं थे।
महिला ने बताया कि वे एक लाख रुपए की मांग कर उससे शारिरिक व मानसिक उत्पीड़न करते रहते थे। महिला ने यह भी कहा कि उसका पति शराब पीने व जुआ खेलने का आदी है। महिला ने बताया कि उसका पति कोटद्वार चला गया। गत आठ जुलाई को उसे भी वहीं बुला लिया। आरोप है कि पति ने उसके साथ मारपीट की।
महिला ने पति से जान का खतरा बताते हुए पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस ने एसपी के आदेश पर आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया।
यह भी पढ़े : पाक का झंडा हाथ में लेकर खड़े थे पाकिस्तानी, रूसी जवान बोला– ‘जय श्री राम’ का नारा










