
Noorpur, Bijnor : सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर नगर में विशाल एकता यात्रा निकाली गई।भारत के पहले गृहमंत्री लौहपुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वी जयंती पर नगर में विशाल एकता यात्रा निकाली गई।यात्रा मुरादाबाद रोड स्थित परफेक्ट क्लासेज से प्रारंभ होकर शिव मंदिर चौक होते हुए सरस्वती शिशु विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में सभास्थल पर सम्पन्न हुई। सभा का शुभारंभ सरदार पटेल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया।
सभा में वक्ताओं ने कहा कि लौहपुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा ग्रामीण परिवेश में हासिल की तथा कानून की पढ़ाई इंग्लैंड में पूरी कर बैरिस्टर बने तथा बाद में भारत आकर भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के प्रमुख नेता बने।सरदार पटेल ने भारत की रियासतों को एकीकृत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।वक्ताओं ने उन्हें आधुनिक भारत का निर्माता बताया।
यात्रा के मुख्यातिथि पूर्व सुरेश राणा, जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र बॉबी,जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन दिनेश चौधरी,जिला सहकारी संघ के चेयरमैन पुष्पेन्द्र शेखावत,सीपी सिंह,पूर्व सांसद शीशराम रवि, नगर मंडल अध्यक्ष निशान्त कर्णवाल,ब्लॉक प्रमुख आकांक्षा चौहान, प्रणयमनु गुप्ता, पालिकाध्यक्ष डॉ एमपी सिंह,अजयवीर सिंह,डॉ नफ़ीस गुलरेज,नरेश भाटी,विजेन्द्र सिंह,मुकुल गुप्ता समेत बड़ी संख्या में स्कूल के बच्चे मौजूद रहे।










