
Noorpur, Bijnor : करीब एक सप्ताह बाद सड़क हादसे में घायल हुए युवक के पिता ने ऑटो चालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया।
जनपद अमरोहा के थाना क्षेत्र अमरोहा देहात के गांव शादीपुर निवासी ध्यान सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि गत 25 अक्टूबर को उनका पुत्र विकुल कुमार ऑटो में बैठकर नूरपुर से उमरी कलां जा रहा था। ऑटो में अन्य सवारियां भी बैठी थीं।
ऑटो ग्राम हसुपुरा निवासी जोगेंद्र सिंह चला रहा था।
आरोप है कि चालक जोगेंद्र सिंह ने तेज गति और लापरवाही से ऑटो चलाते हुए ग्राम दौलतपुर के पास ट्रैक्टर-ट्रॉली में पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में उनका पुत्र विकुल कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका उपचार मुरादाबाद के एक निजी अस्पताल में चल रहा है।
घायल युवक के पिता ने पुलिस से ऑटो चालक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर ऑटो चालक के खिलाफ तेज गति और लापरवाही से वाहन चलाने के आरोप में मामला दर्ज किया है।















