
Bijnor : आज एक कार दुर्घटना में बिजनौर बार एसोसिएशन के पूर्व जिलाध्यक्ष, राजीव चौहान एडवोकेट घायल हो गए। उन्हें बिजनौर निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद पट्टी कर उन्हें घर भेज दिया गया।
जानकारी के अनुसार, राजीव चौहान नगीना से बिजनौर वापस लौट रहे थे, जब पीली चौकी पुल के पास उनकी कार की दूसरी कार से टक्कर हो गई। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। राजीव चौहान को सिर में चोट लगी, जबकि दूसरी गाड़ी में सवार यात्री सुरक्षित पाए गए। किसी पक्ष द्वारा अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
दूसरी गाड़ी शामली की बताई जा रही है। राजीव चौहान की दुर्घटना की खबर मिलने पर उनके शुभचिंतक अस्पताल पहुंच गए।










