Bijnor : वन विभाग ने गुलदार के शावक का रेस्क्यू कर गुलदार को सौंपा

Kiratpur, Bijnor : गहरे कुएं में गिरा गुलदार का शावक, वन विभाग ने सफल रेस्क्यू कर मादा गुलदार को सौंपा। निकटवर्ती ग्राम भगवानपुर में मंगलवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब भाजपा नेता भीष्म सिंह राजपूत के कुएं में गुलदार का एक शावक फंसा हुआ पाया गया। पिछले कई दिनों से उस कुएं के आसपास मादा गुलदार के विचरण से ग्रामीण दहशत में थे। बच्चों का स्कूल जाना मुश्किल हो गया था वहीं किसान भी खेतों पर जाने से कतराने लगे थे।

मंगलवार को सुबह ग्रामीणों और किसानों ने शोर मचाकर मादा गुलदार को मौके से दूर किया तो कुएं के भीतर फंसा हुआ शावक दिखाई दिया। इसके बाद ग्रामीणों ने तुरंत वन विभाग को सूचना दी। जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम सक्रिय हुई और रस्सियों व सुरक्षा उपकरणों की मदद से शावक को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया।

डिप्टी रेंजर नीतीश कुमार ने बताया कि शावक को रेस्क्यू कर मजबूरीवश जंगल में मादा गुलदार के पास ही छोड़ना पड़ा। उन्होंने कहा कि यदि शावक को कहीं दूर ले जाया जाता तो मादा गुलदार की हिंसक प्रतिक्रिया से ग्रामीणों की सुरक्षा खतरे में पड़ सकती थी। इसलिए शावक को उसकी मां के पास सुरक्षित छोड़ने का निर्णय लिया गया।

ग्रामीणों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए गांव में मादा गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगा दिया गया है। वन विभाग का मानना है कि मादा गुलदार के पिंजरे में आने के बाद शावक को भी आसानी से सुरक्षित पकड़ लिया जा सकेगा। फिलहाल मादा गुलदार की उपस्थिति से गांव में भय का माहौल बना हुआ है और ग्रामीण देर शाम या रात में अकेले बाहर निकलने से परहेज़ कर रहे हैं।

रेस्क्यू अभियान में डिप्टी रेंजर नीतीश कुमार, वनरक्षक दीपक कुमार, रेंजर राम कुमार, वन दरोगा परशुराम, वनकर्मी मोहम्मद उमर, राजेंद्र, बृजेश तथा अमित सहित पूरी टीम मौजूद रही।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें