Bijnor : कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नजीबाबाद में बार काउंसिल चुनाव का पहला चरण शुरू

भास्कर ब्यूरो
Bijnor : बिजनौर और नजीबाबाद में हो रहे बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के चुनाव के तहत पहले चरण का मतदान शुक्रवार, 16 जनवरी से शुरू हो गया है। जजी परिसर स्थित सेंट्रल हॉल में सुबह से ही अधिवक्ताओं ने मतदान करना शुरू कर दिया, जहां लंबी कतारें देखने को मिलीं। यह चुनाव कुल चार चरणों में संपन्न होगा, जबकि बिजनौर में पहले चरण का मतदान 16 और 17 जनवरी को कराया जा रहा है।

चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए क्षेत्राधिकारी नजीबाबाद द्वारा थाना नजीबाबाद क्षेत्र में की गई सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। इस दौरान ड्यूटी में तैनात पुलिस बल की चेकिंग कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

मतदान करने पहुंचे अधिवक्ता गुलसीताब ने बताया कि उत्तर प्रदेश बार काउंसिल का चुनाव पूरी तरह शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से चल रहा है। वहीं अधिवक्ता नफीस अहमद ने भी चुनाव प्रक्रिया को व्यवस्थित और शांत बताया।

प्रत्याशी अधिवक्ता बलवंत सिंह ने दावा किया कि उन्हें अधिकांश वकीलों का समर्थन प्राप्त है। सुरक्षा के मद्देनजर जजी परिसर में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है, ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो।

चुनाव संपन्न कराने की जिम्मेदारी जज रामवतार यादव को सौंपी गई है। उन्होंने बताया कि मतदान के लिए अधिवक्ताओं को सीओपी नंबर सहित परिचय पत्र या अधिवक्ता पंजीकरण प्रमाण पत्र/परिचय पत्र लाना अनिवार्य है।

उन्होंने स्पष्ट किया कि मतदान स्थल पर केवल उन्हीं मतदाताओं को प्रवेश दिया जाएगा, जिनका नाम मतदाता सूची में दर्ज है। साथ ही मतदान स्थल पर मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट या किसी भी प्रकार के अस्त्र-शस्त्र ले जाने की अनुमति नहीं होगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें