बिजनौर : 10 दिन पहले युवक के पेट में गोली मारने वाले युवकों के खिलाफ FIR दर्ज

नूरपुर, बिजनौर। करीब दस दिन पूर्व जान से मारने की नीयत से युवक के पेट में गोली मारी।पुलिस ने दो युवकों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया।

थानाक्षेत्र के गांव मुबारकपुर नवादा निवासी महिला उषा देवी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि गत 26 अक्टूबर की शाम करीब पांच बजे क्षेत्र के गांव अब्दुल्लापुर दहाना निवासी युवक कुनाल पुत्र अशोक उसके पुत्र अनुज को घर से बुलाकर ले गया। यह दोनों जब ग्राम सैदपुर चौराहे से नंगली पथवारी गांव की ओर चले तो वहां पहले से मौजूद सलामन निवासी मोहल्ला कबीर नगर नूरपूर मिला।

इस दौरान कुनाल व अनुज के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी होगई।रात करीब साढ़े नो बजे दोनों के बीच कहासुनी इतनी बढ़ गई कि उक्त युवकों ने अनुज को पकड़कर जान से मारने की नीयत से उसके पेट में गोली मार दी। गम्भीर हालत में अनुज को उपचार के लिए अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने नाज़ुक हालत में उसे हायर सेंटर रैफर कर दिया। अनुज का उपचार मेरठ के एक निजी अस्पताल में चल रहा है जहां वह जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है।

पीड़िता ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाते हुए आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है।पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर दोनों युवकों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

यह भी पढ़े : Bihar Election : मतदान से पहले तेजस्वी यादव ने खेला बड़ा दांव! महिलाओं को देंगे 30 हजार रुपये, जानिए क्या है प्लान

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें