Bijnor : किसानों ने जिले भर में चल रही गन्ना घटतौली के विरोध में प्रदर्शन कर डीएम को सौंपा ज्ञापन

Bijnor : जिले भर में चल रही गन्ना घटतौली के विरोध में सैकड़ों भाकियू कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर एक ज्ञापन सौंपा। किसानों ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के नाम एक विस्तृत मांग पत्र जिलाधिकारी बिजनौर जसजीत कौर को सौंपते हुए चेतावनी दी कि यदि समस्याओं का शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

गन्ना घटतौली पर तीखा हमला, शुगर मिलों पर गंभीर आरोप

प्रदर्शन को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष चौ. वीर सिंह सहरावत ने आरोप लगाया कि शुगर मिलों और उनके क्रय केंद्रों पर व्यापक स्तर पर गन्ना घटतौली की जा रही है। घटतौली का विरोध करने पर किसानों को अभद्रता, दबाव और फर्जी मुकदमों की धमकी दी जाती है।
उन्होंने साफ कहा कि भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति किसान हितों से कोई समझौता नहीं करेगी, और जिले में गन्ना घटतौली कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

ओवरलोड-ओवरहाइट वाहन बने जानलेवा, सड़क सुरक्षा पर खतरा

किसानों ने सड़कों पर बेखौफ, नियमों के विपरीत दौड़ रहे गन्ना वाहनों पर भी कार्रवाई की मांग की।
गन्ने से लदे ओवरलोड और ओवरहाइट वाहनों को लेकर प्रशासन की उदासीनता पर सवाल खड़े किए। आए दिन हो रही दुर्घटनाओं से राहगीरों की जान-माल खतरे में है। यातायात नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।

मैली गिरने से फिसलन, प्रदूषण से जल संकट की चेतावनी दी

प्रदर्शन में उत्तम शुगर मिल बरकातपुर का विशेष रूप से उल्लेख किया गया।
मैली को ओवरलोड वाहनों में भरकर ले जाने से सड़कों पर फिसलन हो रही है, जिससे दोपहिया व चारपहिया वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने का खतरा बढ़ रहा है।
इसके साथ ही किसानों ने आरोप लगाया कि शुगर मिलें प्रदूषण नियंत्रण कानूनों की अनदेखी कर रही हैं। भूमिगत जल दूषित हो रहा है, जिससे भविष्य में पीने के पानी का गंभीर संकट खड़ा हो सकता है।

ज्ञापन में उठाई गई प्रमुख मांगें

किसानों द्वारा सौंपे गए मांग पत्र में मुख्य रूप से ये मांगें शामिल रहीं:

  • गन्ना घटतौली रोकने के लिए विशेष टीम गठित कर छापेमारी
  • किसानों को धमकाने वाले शुगर मिल कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई
  • ओवरलोड व ओवरहाइट वाहनों पर तत्काल नियंत्रण
  • मैली प्रबंधन की समुचित व्यवस्था
  • प्रदूषण नियंत्रण कानूनों का सख्ती से पालन
  • जिलाधिकारी का आश्वासन, शासन तक पहुंचेगी आवाज
  • जिलाधिकारी जसजीत कौर ने किसानों की बातों को गंभीरता से सुनते हुए जिला स्तर की समस्याओं के शीघ्र समाधान तथा शासन स्तर की मांगों को सरकार तक तत्काल पहुंचाने का आश्वासन दिया।

आंदोलन की चेतावनी

किसानों ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यदि समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो भाकियू लोकशक्ति के बैनर तले बड़ा आंदोलन किया जाएगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।
राष्ट्रीय महासचिव चौ. पदम सिंह, गौरव चौधरी, जग्गन अली, डॉ. अरुण कुमार, नौबहार सिंह, प्रदीप राणा, शीशपाल सिंह, भूपेंद्र सिंह, मूला सिंह, देवेंद्र प्रधान, शेर सिंह, ओमप्रकाश सिंह, घसीटा सिंह, अंकित दहिया, डॉ. वेदपाल, देवेंद्र शर्मा, हारून, शिव कुमार, विरेंद्र दीवान, फुरकान अली, महेंद्र सिंह सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें