Bijnor : अस्पताल की सील खोलने पर भड़की किसान यूनियन, जांच टीम पर आरोप

Najibabad, Bijnor : कुछ दिन पूर्व शहर के ईवा अस्पताल में एक महिला की मौत के बाद अस्पताल को सील किया गया था। बिजनौर के सीएमओ के आदेश पर एक जांच टीम 5 दिसंबर को अस्पताल पहुंची। जांच प्रक्रिया शुरू होते ही भारतीय किसान यूनियन भानू के जिला अध्यक्ष अचल शर्मा मौके पर पहुंचे। उन्होंने जांच टीम पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस और पीड़ित पक्ष की अनुपस्थिति में अस्पताल की सील खोलकर सबूतों से छेड़छाड़ की जा रही है।

जांच अधिकारी नरेश जोहरी और डिप्टी सीएमओ ने बताया कि वे 5 दिसंबर को अस्पताल पहुंचे और टीम ने मुख्य गेट की सील वीडियो और फोटोग्राफी के साथ खोली और पूरे अस्पताल का निरीक्षण किया। तभी अचल शर्मा वहां पहुंचे और सील खोलने का विरोध करने लगे। विरोध करने पर जांच प्रक्रिया को रोक दिया गया और अस्पताल को दोबारा सील कर दिया गया। जांच अधिकारी ने बताया कि सील खोलते समय पीड़ित पक्ष और विवेचक मौजूद नहीं थे। पुलिस ने पहुंचकर स्थिति को शांत कराया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें