
- चंदक से बसई किरतपुर के बीच बनेगी नई रेल लाइन, यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत
Kiratpur, Bijnor : किरतपुर क्षेत्र के ग्राम मौज़म्मपुर-नारायण जंक्शन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के बार-बार रुकने की समस्या अब जल्द ही इतिहास बनने जा रही है। रेलवे प्रशासन ने चंदक से बसई किरतपुर के बीच एक नई रेल लाइन बिछाने की योजना को हरी झंडी दे दी है। इस महत्वाकांक्षी परियोजना के पूरा होने के बाद जंक्शन पर इंजन बदलने के कारण रुकने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों की समस्या समाप्त हो जाएगी और ट्रेनों की समयबद्धता में बड़ा सुधार आएगा।
वर्तमान में बिजनौर से वाया मौज़म्मपुर–नारायण जंक्शन होकर हरिद्वार जाने और हरिद्वार से लौटने वाली कई एक्सप्रेस ट्रेनें, जैसे चंडीगढ़-लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस आदि, इंजन बदलने के कारण 35 से 40 मिनट तक जंक्शन पर खड़ी रहती हैं। इससे न केवल ट्रेनें लेट होती हैं बल्कि यात्रियों को भी भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है। इसी समस्या के स्थायी समाधान के लिए रेलवे ने नई रेल लाइन डालने का निर्णय लिया है।
तीन किलोमीटर होगी नई रेल लाइन
रेलवे अधिकारियों के अनुसार चंदक और बसई किरतपुर के बीच प्रस्तावित नई रेल लाइन की लंबाई करीब तीन किलोमीटर होगी। इस नई लाइन पर दो सबवे और एक नहर पर नया रेलवे पुल भी बनाया जाएगा। परियोजना के तहत रास्ते में आने वाले विद्युत पोल हटाए जाएंगे और आवश्यकतानुसार पेड़ों का कटान किया जाएगा। साथ ही जरूरी भूमि का अधिग्रहण भी किया जाएगा।
एक्सप्रेस ट्रेनों को मिलेगी सीधी राह
नई रेल लाइन बिछने के बाद मौज़म्मपुर-नारायण जंक्शन पर एक्सप्रेस ट्रेनों को इंजन बदलने के लिए रुकना नहीं पड़ेगा। बिजनौर से हरिद्वार और हरिद्वार से वाया लक्सर आने वाली ट्रेनें सीधे बिजनौर पहुंच सकेंगी। इससे यात्रा का समय कम होगा और यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। हालांकि, वर्तमान में नजीबाबाद से बिजनौर आने वाली ट्रेनों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं है।
विभागों के बीच समन्वय शुरू
परियोजना को धरातल पर उतारने के लिए मुरादाबाद मंडल के निर्माण विभाग ने संबंधित विभागों के साथ समन्वय शुरू कर दिया है। रेलवे अधिकारियों ने प्रशासन, वन विभाग, ऊर्जा निगम, सिंचाई विभाग और राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर योजना साझा की है और आवश्यक सहयोग मांगा है। अधिकारियों का कहना है कि बाधाओं को दूर कर शीघ्र ही कार्य शुरू कराया जाएगा।
स्थानीय लोगों और नियमित यात्रियों ने इस फैसले का स्वागत किया है। उनका कहना है कि नई रेल लाइन से बिजनौर क्षेत्र की रेल कनेक्टिविटी और मजबूत होगी और विकास को भी गति मिलेगी।











