Bijnor : बुंदकी रोड पर पलटा एथेनॉल का टैंकर, चालक गंभीर रूप से घायल

Najibabad, Bijnor : नजीबाबाद के ग्राम नंदकर के पास बुंदकी रोड पर एथेनॉल का टैंकर पलट गया। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही नजीबाबाद क्षेत्राधिकारी नितेश प्रताप सिंह और थाना प्रभारी राहुल कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। अग्निशमन विभाग को भी सूचित किया गया। अग्निशमन प्रभारी अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और पलटे हुए टैंकर को क्रेन की सहायता से सीधा कराया।

मंगलवार सुबह नजीबाबाद और नगीना की अग्निशमन टीम दोबारा घटनास्थल पर पहुंची। उन्होंने सड़क पर फैले एथेनॉल पर फोम लगाकर उसे साफ किया। जानकारी के अनुसार, टैंकर को प्रमोद कुमार पुत्र रूप नारायण यादव, निवासी लखीमपुर खीरी चला रहे थे। टैंकर बुंदकी की चीनी मिल से आईओसीएल डिपो नजीबाबाद जा रहा था। ग्राम नंदकर रोड पर ट्रक की कामनी टूट जाने के कारण यह हादसा हुआ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें