Bijnor : भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुरूप जनगणना कार्य सुनिश्चित करें- जय प्रकाश यादव

Bijnor : जनगणना प्रभारी जनपद बिजनौर जय प्रकाश यादव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जनगणना 2027 के सफल एवं सुचारु रूप से संपन्न कराने के संबंध में एक बैठक आयोजित की गई। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनगणना कार्य को भारत सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार समयबद्ध, पारदर्शी एवं त्रुटिरहित ढंग से संपन्न कराया जाए।

उन्होंने निर्देश दिए कि तहसील स्तर पर जनगणना सेल की स्थापना सुनिश्चित की जाए। साथ ही तहसील स्तर पर टीमों का गठन किया जाए तथा प्रत्येक टीम में एक तकनीकी सदस्य को अनिवार्य रूप से शामिल किया जाए, जिससे डेटा फीडिंग के कार्य में किसी प्रकार की कठिनाई न हो।

उन्होंने नागरिकों के साथ समन्वय बनाए रखने, सही एवं पूर्ण जानकारी का संकलन करने तथा डिजिटल माध्यमों का प्रभावी उपयोग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही सभी अधिकारियों को अपने-अपने जनगणना रजिस्टर को सुव्यवस्थित रूप से मेंटेन रखने के निर्देश दिए।

बैठक के दौरान जनगणना प्रभारी द्वारा जनगणना 2027 की तैयारियों, कार्ययोजना, मानव संसाधन की उपलब्धता, प्रशिक्षण व्यवस्था, तकनीकी सहयोग तथा फील्ड स्तर पर किए जाने वाले कार्यों पर विस्तृत चर्चा की गई। साथ ही जनगणना से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या के त्वरित समाधान के लिए अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए।

उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए जनगणना 2027 को सफल बनाना सुनिश्चित करें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें