बिजनौर : ट्रेन की चपेट में आने से बुजुर्ग महिला की मौत, अन्य युवती की हालत नाजुक, लकड़ियां बीनने गई थी मृतका

स्योहारा, बिजनौर। स्योहारा धामपुर रेलवे लाइन पर रेलगाड़ी की चपेट में आने से एक वृद्धा की मौत हो गयी जबकि एक युवती भी गंभीर रूप से घायल हो गयी। परिजनों ने बिना पुलिस को सूचित किये शव का अंतिम संस्कार कर दिया।

शनिवार की देर शाम ग्राम झिल्ला निवासी सुमंत्रा (70) पत्नी चेतराम सिंह व जोनी (25) पुत्री हुकम सिंह गांव से सटे रेलवे लाइन पार कर जंगल से लकड़ियां बीनने गयी हुई थी। जब वापस सिर पर लकड़ी रख कर रेलवे लाइन पार कर रही थीं तभी अप लाइन पर गुजर रही अज्ञात रेलगाड़ी की चपेट में आ गयी जिसमें सुमंत्रा (70) की मौत हो गयी व जानी गंभीर रूप से घायल हो गयी।

परिजनों ने घायल जोनी को निजी चिकित्सक के भर्ती कराया। वहीं वृद्धा सुमंत्रा के परिजनों ने बिना पुलिस को सूचना दिये शव का अंतिम संस्कार कर दिया है। थाना प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार का कहना है कि परिजनों की ओर से कोई भी कार्यवाही नहीं कराई गयी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर