
स्योहारा, बिजनौर। स्योहारा धामपुर रेलवे लाइन पर रेलगाड़ी की चपेट में आने से एक वृद्धा की मौत हो गयी जबकि एक युवती भी गंभीर रूप से घायल हो गयी। परिजनों ने बिना पुलिस को सूचित किये शव का अंतिम संस्कार कर दिया।
शनिवार की देर शाम ग्राम झिल्ला निवासी सुमंत्रा (70) पत्नी चेतराम सिंह व जोनी (25) पुत्री हुकम सिंह गांव से सटे रेलवे लाइन पार कर जंगल से लकड़ियां बीनने गयी हुई थी। जब वापस सिर पर लकड़ी रख कर रेलवे लाइन पार कर रही थीं तभी अप लाइन पर गुजर रही अज्ञात रेलगाड़ी की चपेट में आ गयी जिसमें सुमंत्रा (70) की मौत हो गयी व जानी गंभीर रूप से घायल हो गयी।
परिजनों ने घायल जोनी को निजी चिकित्सक के भर्ती कराया। वहीं वृद्धा सुमंत्रा के परिजनों ने बिना पुलिस को सूचना दिये शव का अंतिम संस्कार कर दिया है। थाना प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार का कहना है कि परिजनों की ओर से कोई भी कार्यवाही नहीं कराई गयी।