Bijnor : अपूर्व उत्साह और उल्लास के साथ निकाली गई एकता पद यात्रा, सांसद अनूप प्रधान ने दिखाई हरी झंडी

Kiratpur, Bijnor : नगर में मंगलवार को निकाली गई एकता पद यात्रा में भारी संख्या में स्कूली बच्चे, सामाजिक संगठन और जनप्रतिनिधि शामिल हुए। यात्रा की शुरुआत सरस्वती शिशु मंदिर से की गई, जो जैन चौराहा, अंबेडकर चौक, मुख्य बाजार, मोहल्ला झंडा और बुद्धुपड़ा से होते हुए पुनः सरस्वती शिशु मंदिर पर जाकर समाप्त हुई।

यह एकता पद यात्रा सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में निकाली गई। यात्रा का मुख्य उद्देश्य “एक भारत–आत्मनिर्भर भारत” का संदेश घर-घर तक पहुंचाना रहा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हाथरस सांसद अनूप प्रधान (पूर्व राज्य मंत्री, उत्तर प्रदेश) रहे, जिन्होंने हरी झंडी दिखाकर यात्रा का शुभारंभ किया। वहीं विशिष्ट अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष भूपेंद्र चौहान बॉबी ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष प्रमोद चौहान ने कुशलतापूर्वक किया।

मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों ने यात्रा में शामिल सभी देवतुल्य लोगों का हृदयपूर्वक आभार व्यक्त किया।

यात्रा में सरस्वती शिशु मंदिर विद्या भारती, हिंदू इंटर कॉलेज, सत्यवती मेमोरियल अकैडमी, मुस्लिम इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका विद्यालय, ग्रीन फील्ड स्कूल, श्री नारायण दास रस्तोगी इंटर कॉलेज, मौलाना जौहर अली डिग्री कॉलेज, रामा डिग्री कॉलेज तथा बाल विकास परियोजना कार्यालय की महिला टीम ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
हरिहर मंदिर के सामने बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक नृत्यों का प्रदर्शन किया गया। बच्चों द्वारा लहराए गए तिरंगे झंडे और एकता के नारे यात्रा का मुख्य आकर्षण बने रहे।

कार्यक्रम में पूर्व सांसद नगीना यशवंत सिंह, जिला उपाध्यक्ष दिनेश सैनी, जिला महामंत्री विनय राणा, डॉ. बीरबल बिजनौर, वरिष्ठ भाजपा नेता संजीव वर्मा सोनू, रजनी कालरा (क्षेत्रीय शोध प्रमुख भाजपा), सूरज वाल्मीकि, गौरव पराशर (मंडल अध्यक्ष भाजपा), गौरव वर्मा, विनय वर्मा, मनोज वर्मा, दिव्यम अरोड़ा, आकाश वर्मा, आशीष, अंकित चौधरी (ब्लॉक प्रमुख), अवनीश निर्वाल, डॉ. शिव प्रताप, अशोक सैनी, राजीव चौहान, संजय चौहान, आकाश जैन, अशोक चौधरी, विकास राजपूत, अवनीश राठी, विकास चौहान, आकाश जैन, एडवोकेट रामगोपाल, रुक्मणी कश्यप, नीरू कश्यप, गौरव कुमार, कोषाध्यक्ष अशोक सैनी, सेक्टर संयोजक बीरबल प्रधान, महिला मोर्चा अध्यक्ष बीना राणा, जिला मंत्री मोनिका कालरा, किसान मोर्चा अध्यक्ष नवनीत राजपूत, युवा मोर्चा महामंत्री सुशांत राजपूत, अमित एडवोकेट, राहुल सिंघल, दीपक अरोड़ा, अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष डॉ. अमजद, फिरोज कादरी, शमीम अहमद, रशीद अहमद, अजीम अहमद, यशपाल तोमर, घसीटा सिंह तोमर, मगन सिंह आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

किरतपुर थाना प्रभारी यात्रा के दौरान स्वयं मौके पर मौजूद रहीं। उनकी निगरानी में पुलिस बल तैनात रहा, जिसके चलते कार्यक्रम पूर्ण शांति और सुव्यवस्था के साथ संपन्न हुआ।

आयोजकों ने बताया कि यात्रा का उद्देश्य समाज में एकता, सौहार्द और समरसता को मजबूत करना है, और ऐसे आयोजन आगे भी जारी रहेंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें