Bijnor : अफजलगढ़ में कुत्तों का आतंक- एक ग्रामीण समेत दो बच्चे घायल

भास्कर ब्यूरो
Bijnor : जनपद बिजनौर के अफजलगढ़ क्षेत्र में कुत्तों के हमलों की घटनाएं सामने आई हैं। अलग-अलग गांवों में हुए हमलों में एक ग्रामीण और दो मासूम बच्चों समेत तीन लोग घायल हो गए। सभी घायलों को परिजनों की मदद से उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

अफजलगढ़ क्षेत्र के ग्राम हाफशाबाद चमन निवासी अशोक कुमार (45) पुत्र बाबूराम सिंह ने बताया कि वह अपने घर के बाहर खड़े थे, तभी अचानक एक कुत्ते ने उन पर हमला कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि गांव में कुत्तों की संख्या लगातार बढ़ रही है, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है।

इसी तरह ग्राम रानी नांगल निवासी शरूण कुमार ने बताया कि उनका 6 वर्षीय बेटा जशन दीप सिंह घर के बाहर खेल रहा था, तभी पड़ोस के एक कुत्ते ने उस पर हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गया। उन्होंने कहा कि कई लोग कुत्ते पालते तो हैं, लेकिन उनकी उचित देखभाल नहीं करते।

एक अन्य घटना में ग्राम जस्सू जोत नारायण वाला निवासी दलबीर सिंह के 5 वर्षीय बेटे गणेश पर कुत्ते ने हमला कर दिया। गणेश अपने घर से करीब 50 मीटर दूर खेल रहा था, तभी कुत्ते ने उसके सिर, आंख के पास और गाल पर काट लिया। गंभीर रूप से घायल गणेश को अफजलगढ़ सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।

लगातार हो रही इन घटनाओं से क्षेत्र के ग्रामीणों में भय का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि आवारा कुत्तों की संख्या बेतहाशा बढ़ चुकी है, जिससे बच्चों और बुजुर्गों की सुरक्षा खतरे में है। लोगों ने प्रशासन से इस समस्या पर तत्काल संज्ञान लेकर उचित और प्रभावी कार्रवाई की मांग की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें