
Bijnor : जिलाधिकारी जसजीत कौर ने सभी अधिशासी अधिकारियों (नगर निकाय) को निर्देशित करते हुए कहा कि जनमानस को स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि आमजन को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए नगरीय क्षेत्रों में सीवर लाइन तथा पेयजल पाइप लाइन की नियमित चेकिंग आवश्यक है। यदि कहीं सीवर अथवा पेयजल पाइप लाइन में ब्रेकेज या लीकेज पाई जाए, तो उसे तत्काल सही कराया जाए। जलापूर्ति से संबंधित पानी की टंकियों की नियमित रूप से साफ-सफाई सुनिश्चित की जाए, जिससे आम जनमानस को गुणवत्तापूर्ण पेयजल की आपूर्ति हो सके।
जिलाधिकारी श्रीमती कौर कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा विदुर सभागार में स्वच्छ पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित किए जाने से संबंधित आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए निर्देश दे रही थीं।
उन्होंने कहा कि जनमानस को अनवरत स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित कराने के लिए पेयजल व्यवस्था से जुड़े नलकूप, हैंडपंप, पाइप लाइन, टंकी एवं अन्य उपकरणों का संचालन इस प्रकार सुनिश्चित कराया जाए कि पेयजल की आपूर्ति निर्बाध रूप से हो सके। उन्होंने निर्देश दिए कि उपभोक्ता के उपयोग बिंदुओं पर जल के नमूने एकत्र कर उनका नियमित रूप से ओटी परीक्षण कराया जाए तथा नमूनों का बायोलॉजिकल, बैक्टीरियोलॉजिकल एवं केमिकल विश्लेषण भी किया जाए। इसके अतिरिक्त पुरानी पाइप लाइनों को बदलने की कार्रवाई प्राथमिकता पर कराई जाए तथा गुणवत्तापूर्ण पेयजल आपूर्ति के संबंध में अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।
उन्होंने शासन के निर्देशों के क्रम में सभी अधिशासी अधिकारियों (नगर निकाय) को निर्देशित किया कि अपनी-अपनी निकाय क्षेत्रान्तर्गत सीवर अथवा पेयजल पाइप लाइन में ब्रेकेज या लीकेज को प्राथमिकता के आधार पर तत्काल सही कराएं तथा ओवरहेड टैंकों की समुचित साफ-सफाई कराते हुए, उन पर सफाई कराए जाने की तिथि भी अंकित कराई जाए। साथ ही नियमित रूप से जल के नमूने एकत्र कर उनका ओटी परीक्षण कराया जाए तथा नमूनों का बायोलॉजिकल, बैक्टीरियोलॉजिकल एवं केमिकल विश्लेषण कराते हुए की गई कार्रवाई से तीन दिवस के भीतर जिलाधिकारी कार्यालय, बिजनौर को अवगत कराना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन अंशिका दीक्षित सहित अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी तथा समस्त अधिशासी अधिकारी (नगर निकाय) उपस्थित रहे।










