
Bijnor : जिलाधिकारी जसजीत कौर ने आगामी गंगा स्नान मेले के दृष्टिगत तहसील नजीबाबाद के क्षेत्रान्तर्गत बालावाली एवं नांगल सोती में आयोजित होने वाले गंगा स्नान कार्तिक मेले की सुरक्षा व्यवस्था और तैयारियों का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को मेले को सुव्यवस्थित, सुरक्षित और सुविधाजनक रूप से संपन्न कराने के लिए दिशा-निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं और सुरक्षा की दृष्टि से व्यापक इंतजाम किए जाएं। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि गुलदार प्रभावित क्षेत्रों में वन सुरक्षा कर्मियों की नियमित एवं निरंतर पेट्रोलिंग की व्यवस्था की जाए तथा कुछ स्थानों पर पिंजरे भी लगाए जाएं।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने घाटों पर मोबाइल और अस्थायी शौचालय, साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, पार्किंग स्थल, स्वास्थ्य शिविर और स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था का भी जायजा लिया। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सुरक्षा व्यवस्था, श्रद्धालुओं की सुविधा और कानून-व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता पर रखा जाए।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा सहित पुलिस एवं प्रशासनिक विभाग के अधिकारी भी उपस्थित थे।










