
Bijnor : जिलाधिकारी जसजीत कौर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में गेहूं क्रय केंद्रों के अनुमोदन/स्वीकृति के संबंध में बैठक आयोजित हुई। जिलाधिकारी ने बताया कि गेहूं क्रय की अवधि 01 मार्च से प्रारंभ होगी। उन्होंने सभी क्रय केंद्र प्रभारियों को निर्देश दिए कि वे निर्धारित समय तक क्रय केंद्रों पर उपस्थित रहकर पूर्ण पारदर्शिता, विश्वसनीयता और किसानों के प्रति संवेदनशीलता के साथ गेहूं खरीद सम्पन्न कराएँ।
उन्होंने निर्देशित किया कि गेहूं खरीद के लिए क्रय केंद्रों पर समस्त उपकरण इलेक्ट्रॉनिक कांटे, नमी मापक यंत्र, वेंटिलेशन फैन एवं छलनी साथ ही पर्याप्त संख्या में बोरियों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।
जिलाधिकारी ने उपस्थित क्रय एजेंसियों को निर्देशित किया कि वे क्रय केंद्रों पर शेष समस्त व्यवस्थाएँ तुरंत पूर्ण कराएँ और केंद्रों पर उपस्थित रहकर अधिक से अधिक किसानों का पंजीकरण सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी केंद्र प्रभारियों से यह भी कहा कि खरीद में किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
साथ ही संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सभी स्वीकृत गेहूं क्रय केंद्रों पर किसानों की सुविधा सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक व्यवस्थाएँ पूर्व में ही सुनिश्चित की जाएँ। केंद्रों पर तौल, भुगतान एवं भंडारण की व्यवस्था शासन के दिशा-निर्देशों के अनुरूप की जाए।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा जनपद में प्रस्तावित गेहूं क्रय केंद्रों की संख्या, उनके स्थान, भौतिक संसाधनों, कर्मचारियों की उपलब्धता एवं किसानों की सुविधा के दृष्टिगत विस्तृत समीक्षा की गई।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित एवं राजस्व वान्या सिंह, जिला खाद्य विपणन अधिकारी और समस्त केंद्र प्रभारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।










