
Bijnor : खेल निदेशालय, उत्तर प्रदेश, खेल भवन, लखनऊ के निर्देशों तथा जिलाधिकारी, बिजनौर के आदेशों के अनुपालन में ‘सांसद खेल स्पर्धा’ योजना के अंतर्गत जनपद बिजनौर में विभिन्न खेलों की जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए जिला क्रीड़ा अधिकारी राजकुमार ने बताया कि ये प्रतियोगिताएं 12 एवं 13 जनवरी 2026 को नेहरू स्पोर्ट्स स्टेडियम, बिजनौर में संपन्न होंगी। इनमें सब-जूनियर, जूनियर एवं सीनियर आयु वर्ग के खिलाड़ियों के लिए एथलेटिक्स, कबड्डी, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, भारोत्तोलन, कुश्ती एवं फुटबॉल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।










