बिजनौर : बिना अनुमति चल रहे उर्स में विवाद, थाने पहुंचा मारपीट का मामला

किरतपुर, बिजनौर। दादा मोहिनुद्दीन दरगाह पर बिना प्रशासनिक अनुमति के आयोजित उर्स के दौरान दो पक्षों में हुए विवाद और मारपीट की घटना से क्षेत्र में तनाव की स्थिति बन गई। मामले में एक पक्ष ने थाने में नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। वहीं यह पूरा घटनाक्रम पुलिस व प्रशासन की सतर्कता और भूमिका पर भी सवाल खड़े करता नजर आ रहा है।

मोहल्ला कमकरान निवासी तालिब पुत्र शहजाद हुसैन ने थाने में दी गई तहरीर में बताया कि वह दादा मोहिनुद्दीन दरगाह पर चल रहे उर्स एवं लंगर कार्यक्रम में शामिल होकर नमाज अदा कर रहा था। उस समय उसके पिता शहजाद हुसैन दरगाह के हुजरे में बैठे हुए थे। तहरीर के अनुसार, रात करीब 10:30 बजे जब उसके पिता दरगाह से बाहर आ रहे थे, तभी आसिफ पुत्र इरशाद, अफजाल पुत्र इरशाद, शावेज पुत्र इरशाद, साकिब पुत्र इंतजार और दानिश पुत्र काले, निवासी मोहल्ला किला, किरतपुर ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी।

आरोप है कि नामजद लोगों ने लाठी-डंडों व लात-घूंसों से गंभीर रूप से मारपीट की और जान से मारने की नीयत से मफलर से गला घोटने का प्रयास किया। शोर मचाने पर मौके पर मौजूद अन्य लोगों के हस्तक्षेप से शहजाद हुसैन व उनके पुत्र की जान बच सकी।

घटना के बाद पीड़ित पक्ष ने सभी नामजद आरोपियों के खिलाफ थाने में तहरीर देकर सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। दूसरी ओर यह भी सामने आया है कि दादा मोहिनुद्दीन दरगाह पर बीते कई दिनों से चल रहा उर्स कार्यक्रम प्रशासनिक अनुमति के बिना आयोजित किया गया था, जो किसी भी समय बड़े विवाद का कारण बन सकता है।

इस संबंध में कस्बा इंचार्ज ने बताया कि दरगाह पर चल रहे उर्स के लिए अब तक कोई वैधानिक अनुमति नहीं ली गई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी धार्मिक कार्यक्रम के आयोजन के लिए पूर्व अनुमति आवश्यक होती है। बिना अनुमति उर्स आयोजित करने के मामले में दरगाह कमेटी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि थाना परिसर से कुछ ही दूरी पर स्थित दरगाह पर लंबे समय से बिना अनुमति कार्यक्रम चलना और उसके दौरान गंभीर घटना का घटित होना, प्रशासनिक निगरानी पर प्रश्नचिह्न लगाता है। लोगों ने मांग की है कि पुलिस व प्रशासन निष्पक्षता से जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करे, ताकि क्षेत्र में शांति, सौहार्द और कानून-व्यवस्थाJ बनी रह सके।
फिलहाल पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है और प्रशासन का कहना है कि नियमों के तहत आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

यह भी पढ़े : महायुती में सस्पेंस जारी, मुंबई का किंग कौन? एकनाथ शिंदे को टेंशन देकर दावोस पहुंटे सीएम फडणवीस

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें