
नजीबाबाद, बिजनौर। ग्राम शेखपुरा गडू एक्सिस बैंक चंद्रायन होटल के पास है और पीड़िता के घर के सामने का छोटा नाला है, जिसमें आय दिन गंदा पानी भरा रहता है। आस पास का गंदा पानी जमा होकर पीड़िता के घर में भी जमा हो जाता है, जिससे पीड़िता ब्रजेश बहुत ज्यादा परेशान रहती है।
नाले के पानी से बहुत बदबू भी आती है और आस-पड़ोस के लोग भी इस बदबू और गंदे पानी से बहुत ज्यादा ही परेशान हैं। गंदा पानी इकट्ठा होने की वजह से बीमारी का खतरा बढ़ता जा रहा है। ग्राम प्रधान इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं।
ग्राम प्रधान को चाहिए कि जल्द से जल्द समस्या का समाधान किया जाए। भारतीय महिला महाशक्ति स्वराज की जिलाध्यक्ष निशि चौधरी ने पीड़िता ब्रजेश की समस्या सुनी और उनकी सुनवाई और अर्जी के लिए उपजिलाधिकारी नजीबाबाद को प्रार्थनापत्र दिया गया, जिसमें घर के आगे गंदा पानी इकट्ठा होने की समस्या को रखा गया।
पीड़िता के साथ स्वयं जिलाध्यक्ष, जिला उपाध्यक्ष पुष्पा जी, ब्लाक अध्यक्ष सीमा चौधरी जी, ग्राम अध्यक्ष कविता, निधि शर्मा, दीक्षा, ब्रजेश आदि ज्यादा संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं। और हिंद युवा महाशक्ति से जिला मीडिया प्रभारी विकास कुमार, ग्राम अध्यक्ष सतेंद्र आदि युवा भी उपस्थित रहे।
प्रार्थनापत्र में कहा गया कि घर के सामने से नाले की साफ-सफाई कराई जाए, नाले को खोला जाए, और ठिक से साफ-सफाई कराकर पानी की निकासी का रास्ता साफ कराया जाए।
यह भी पढ़े : संसद के शीतकालीन सत्र में पीएम मोदी बोले- ‘यहां ड्रामा नहीं डिलीवरी होनी चाहिए..’, जानें 10 बड़ी बातें













