
Dhampur, Bijnor : धामपुर चीनी मिल के उपाध्यक्ष निष्काम गुप्ता ने बताया कि पेराई सत्र 2025-26 का पहला गन्ना मूल्य भुगतान रू0 10.15 करोड़ का भुगतान सीधा किसानो के खातो में भेजा गया। अब तक चीनी मिल द्वारा 17.63 लाख कु० गन्नें की पेराई की जा चुकी है तथा चीनी मिल द्वारा 1.40 लाख कु० चीनी का उत्पादन किया जा चुका है चीनी मिल अपनी अधिकतम पेराई क्षमता से गन्ने की पेराई कर रही है। साथ ही साथ चीनी मिल के उपाध्यक्ष निष्काम गुप्ता ने कृषको को अवगत कराया है कि उनके सटूटो में 85 प्रतिशत की बढोतरी कर दी गयी है, जिन किसान भाईयो का बेसिक कोटा कम है, वह किसान अधिक से अधिक गन्ना आपूर्ति कर बेसिक कोटा बढाये।
सभी किसान भाईयो से आग्रह है कि पौधा गन्ना बिल्कुल भी सप्लाई न करे, केवल पैडी गन्ने की ही आपूर्ति करे, क्योकि पौधा गन्ना अभी अपरिपक्व (कच्चा) है जिसमें चीनी परता न के बराबर है। सभी किसान भाई साफ, ताजा, जड व अगोला रहित गन्ने की ही आपूर्ति कर चीनी मिल को सहयोग करे।










