
धामपुर, बिजनौर। धामपुर शुगर मिल प्रबंध तंत्र द्वारा श्रीमान पुलिस अधीक्षक (पूर्वी )एवं क्षेत्राधिकारी, धामपुर के निर्देशानुसार आंखों के परीक्षण के लिए एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में सी.एल. गुप्ता आई इंस्टीट्यूट, मुरादाबाद की टीम ने श्रमिकों, कर्मचारियों और कैन ट्रांसपोर्ट में लगे ट्रक, ट्रैक्टर एवं ट्रॉली के ड्राइवरों के आंखों का परीक्षण किया गया।
इस अवसर पर धामपुर शुगर मिल के उपाध्यक्ष निष्काम गुप्ता जी,महाप्रबंधक( वित्त एवं लेखा) विकास अग्रवाल, महाप्रबंधक (गन्ना )ओमवीर सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर शिविर का उद्घाटन किया। अमित किशोर श्रीवास्तव , पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) के द्वारा नेत्र चिकित्सा शिविर का निरीक्षण किया गया और उपस्थित श्रमिकों, कर्मचारियों एवं वाहन चालकों को अपने -अपने आंखों की जांच कराने के लिए निर्देशित किया, ताकि कोहरे में दुर्घटनाओं से बचा जा सके ।
शिविर में सी.एल. गुप्ता आई इंस्टीट्यूट की टीम, जिसमें सौरभ, राज सिंह, रवि श्रीवास्तव, दर्शन यादव, सुमैया चौधरी, आमिर अली, सोनाली मंडल, तबस्सुम, प्रिंस गुप्ता, दानिश, विश्वास यादव और सरोज शामिल थे, ने आंखों के परीक्षण में सहयोग किया।
इस अवसर पर धामपुर शुगर मिल के उपाध्यक्ष निष्काम गुप्ता ने श्रमिकों, कर्मचारियों को संबोधित करते हुए अधिक से अधिक संख्या में अपने आंखों को परीक्षण कराने के लिए प्रेरित किया जांच शिविर में ही.एल. गुप्ता की टीम के द्वारा कलर ब्लाइंडनेस,चश्मे का नंबर, तथा मोतियाबिंद से प्रभावित लोगों को परामर्श दिया गया।
शिविर के संचालन में विशेष सहयोग गन्ना विभाग की टीम धामपुर शुगर मिल ओ.एच.सी. की टीम जिसमें कमल सिंह पंवार, विजय कुमार, कविता रानी,राजेंद्र सिंह का विशेष सहयोग रहा। शिविर को सफल बनाने में विवेक सिंह यादव, स्मृति यादव, शरद गहलोत,गोविंद अग्रवाल, विशेष शर्मा, राने सिंह, संजीव शर्मा, ओम प्रकाश सिंह, सुरेंद्र सिंह एवं कारखाना महाप्रबंधक विजय कुमार गुप्ता उज्जवल सिंह आदि का विशेष सहयोग रहा।
यह भी पढ़े : Bihar CM Oath : बिहार में नीतीश के साथ लेंगे 25 मंत्री शपथ, BJP-14, JDU-8, LJP-2, HAM और RLM के एक-एक मंत्री बनेंगे












