
Dhampur, Bijnor : धामपुर चीनी मिल द्वारा पेराई सत्र 2025-26 गौरव कुमार गोयल (मेनेजिगं डारेक्टर), ईशान गोयल (सयुक्त प्रबन्धक निदेशक) व इंस्पेक्टर कोतवाली मृदुल कुमार, श्रम अधिकारी अजयनन्द त्रिपाठी, अभय पाण्डेय पुलिस उपाधिक्षक, निष्काम गुप्ता (उपाध्यक्ष), ओमवीर सिहं (महाप्रबन्धक गन्ना) , मोहन सिहं उर्फ रामवीर सिहं चैयरमेन (धामपुर गन्ना समिति) रामनारायण सिहं पूर्व चेयरमैन (धामपुर) एस.सी.डी.आई. अमित पाण्डेय, सचिव विनोद कुमार (धामपुर समिति), डा० पी. एन सिहं व चौ० वीर सिहं जिला प्रमुख शिवसेना तथा सम्मानित किसान यूनियनो के पदाधिकारी दुष्यन्त राणा, कविराज सिहं, महेन्द्र सिहं हरिराज सिहं, एवं राजेन्द्र सिहं इत्यादि के कर कमलो द्वारा किया गया।
जिसमे बैलगाडी कृषक अर्जुन सिहं ग्राम सरकथल सानी, ट्रिपलर कृषक उदयराज सिहं ग्राम जैतरा, ट्रोली कृषक यशवन्त सिहं ग्राम नगंला, ट्रक ड्राईवर तोशीक अहमद केन्द्र मझौला गुर्जर-द्वितीय, इस अवसर पर धामपुर चीनी मिल के उपाध्यक्ष निष्काम गुप्ता द्वारा आश्वस्त किया गया कि चीनी मिल अपनी पूर्ण क्षमता के साथ गन्ना पेराई करने में सक्षम है साथ ही उन्होने सभी किसान भाइयो से चीनी मिल को साफ सुथरा एवं ताजा गन्ना आपूर्ति करने की अपील की है।
इस अवसर पर क्षेत्र के समस्त सम्मानित किसान गणो के साथ- साथ कारखाना प्रबन्धक विजय कुमार गप्ता ,ओमवीर सिहं (महाप्रबन्धक गन्ना), मनोज चौहान (वरिष्ठ प्रबन्धक गन्ना) ,विकास कुमार अग्रवाल (मुख्य प्रबन्धक वित्त एवं लेखा) , अभय शर्मा (टेक्निकल जी.एम.), उपेन्द्र तोमर (प्राडेक्शन जी.एम.) एवं चीनी मिल के समस्त अधिकारी गण उपस्थित रहें।
धामपुर चीनी मिल द्वारा नई शुरुआत
धामपुर चीनी मिल द्वारा नई शुरूआत शानदार गन्ने की उपज लेकर गन्ना प्रतियोगिता वर्ष 2024-25 में तीन कृषको जिसमें प्रथम स्थान पर कृषक ब्रजेश कुमार शर्मा ने 1985 कु० प्रति हेक्टेयर उपज प्राप्त की है, कृषक मोहित त्यागी युवा गन्ना पौधा ने 1529 कु0 प्रति हेक्टेयर उपज प्राप्त की है।, कृषक विनीत कुमार बंसल ने ड्रिप विधि से सिचाई पेडी गन्ना संवर्ग कर 1592 कु० प्रति हेक्टेयर उपज प्राप्त की है। तीनो कृषक धामपुर चीनी मिल क्षेत्र के है, तथा धामपुर शुगर मिल द्वारा पेराई सत्र 2025-26 के शुभारम्भ के शुभ अवसर पर सॉल भेट कर सम्मानित किया गया।
विशेष छूट पर किसानों को छोटे ट्रैक्टर उपलब्ध कराए
इसी के साथ चीनी मिल द्वारा छोटे महिन्द्रा ट्रैक्टर विशेष छूट पर कृषको को दिलाते हुए पाचं ट्रैक्टरो की चाबी भेट की गयी। उप महाप्रबन्धक ओमवीर सिहं द्वारा छोटे ट्रैक्टरो की चाबी किसानो को सौपी गई, जिनको मिल द्वारा व महिन्द्रा कम्पनी के सहयोग से विशेष छूट प्रदान की गई।
छोटे ट्रैक्टर किसानों को गन्ने की खेती के लिए विशेष लाभदायक::ओमवीर सिंह
इस अवसर पर महाप्रबन्धक ओमवीर सिहं ने बताया कि छोटे ट्रैक्टर किसानो की गन्ने की खेती में बहुत उपयोगी सिद्ध हुए है। इससे कृषको की खेती लागत में कमी आयेगी, ट्रेन्च विधि से गन्ने की बुआई कर गन्ने की निराई-गुडाई व मिटूटी चढाई में बहुत उपयोगी है इससे किसानो की पैदावार बढने के साथ- साथ लेबर समस्या भी हल होगी










