Bijnor : दुर्घटनाओं से बचाव के लिए धामपुर शुगर मिल ने श्रमिकों को बांटे रिफ्लेक्टिव सेफ्टी बेल्ट

Dhampur, Bijnor : धामपुर शुगर मिल ने घने कोहरे को ध्यान में रखते हुए अपने श्रमिकों, कर्मचारियों जो केन कैरियर,केन यॉर्ड, बगास तथा सड़क सुरक्षा के लिए कार्य करते हैं उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एक अहम कदम उठाया है, इसके तहत सभी श्रमिकों, कर्मचारीयों को रिफ्लेक्टिव बेल्ट दिया गया है ताकि वह दिन या रात में कार्य करते समय रिफ्लेक्टिव बेल्ट को पहने और ड्यूटी के बाद साइकिल या मोटरसाइकिल पर अपने घर जाते समय घने कोहरे के दौरान लाइट पड़ने पर आने वाले वाहनों की दृष्टि उन पर पड़ सके, ताकि वे दुर्घटना का शिकार ना हो सके।

इसी अनुक्रम में शुगर मिल के उपाध्यक्ष निष्काम गुप्ता एवं डिस्टलरी में कार्यरत सहायक आबकारी आयुक्त, अभय गंगवार के द्वारा कल सायं शुगर मिल गेट पर स्थित टीपीएम पॉइंट पर श्रमिकों, कर्मचारियों को सेफ्टी बेल्ट प्रदान किया गया, अभय शर्मा, इंजीनियरिंग हेड के द्वारा सेफ्टी बेल्ट पहन करके डेमो भी दिया गया। इस अवसर पर सहायक आबकारी आयुक्त ने धामपुर शुगर मिल की इस पहल के लिए प्रबंधन की सराहना की उन्होंने कहा कि हम प्लांट के अंदर देखते हैं कि सभी श्रमिक कार्य के दौरान हेलमेट,सेफ्टी शूज तथा अन्य सुरक्षात्मक उपायों का प्रयोग करते हैं। श्रमिकों को सुरक्षा के प्रति और अधिक जागरूक होने के लिए सुझाव देने के लिए भी प्रेरित किया, उन्होंने विश्वास दिलाया कि धामपुर शुगर मिल् का प्रबंधन जो भी श्रमिकों का सुझाव होगा उसको अवश्य स्वीकार करेगा।

चीफ सेफ्टी ऑफिसर श्री भारत भूषण बरनी तथा एचआर हेड विवेक सिंह यादव ने श्रमिकों कर्मचारियों को संबोधित करते हुए बताया कि सेफ्टी बेल्ट सभी श्रमिकों कर्मचारीयों की पहचान के अलावा उन्हें कोहरे के समय दुर्घटना से बचाव के लिए भी कार्य करेगा ।

इस मौके पर धामपुर शुगर मिल के उपाध्यक्ष निष्काम गुप्ता ने कहा कि”हम अपने श्रमिकों, कर्मचारियों तथा गन्ना अनलोडिंग में लगे श्रमिकों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं श्रमिकों को मोटिवेट करते हुए कहा कि आप लोग अपने परिवार के लिए सब कुछ हैं मैनेजमेंट आपको रिफ्लेक्टिव बेल्ट कार्य के दौरान एवं घर जाते समय पहनने के लिए दे रहा है, अतः आप सभी को इसका उपयोग करना है ।

मिल के महाप्रबंधक (कारखाना) विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि इस पहल का मकसद घने कोहरे के कारण होने वाले हादसों को कम करना है।

धामपुर शुगर मिल के इस कदम की तारीफ कारखाने के श्रमिक प्रतिनिधियों ने की है उनका कहना है कि ये पहल उनकी सुरक्षा के प्रति मिल की जिम्मेदारी को दर्शाती है। इस अवसर पर धामपुर शुगर मिल के उपाध्यक्ष निष्काम गुप्ता के द्वारा इलेक्ट्रिकल विभाग अध्यक्ष लव कुश चौहान और उनकी टीम को इलेक्ट्रिकल शॉर्ट सर्किट के दौरान भयानक आग से बचाव के लिए आर्क फ्लैश सूट तथा रेस्क्यू हुक प्रदान किया गया, जिसकी ट्रेनिंग भारत भूषण बरनी, मुख्य सुरक्षा अधिकारी के द्वारा मौके पर दी गई।

रिफ्लेक्टिव बेल्ट एवं अन्य सुरक्षात्मक उपकरणों के वितरण के दौरान धामपुर शुगर मिल के डिस्टलरी यूनिट में तैनात सहायक आबकारी आयुक्त अभय गंगवार, मुकेश कश्यप,अरुण चौहान, हारून खान, स्मृति यादव, विवेक सिंह यादव, दुर्गेश राठौर,शरद गहलोत, विनोद सिंह राणा, मनोज चौहान, अजय पांडेय,श्रमिक नेता शिखर चंद, वेंकटेश चाल्की, समरपाल सिंह, तरुण राणा, निरंजन अमित कुमार कमल कुमार पिंटू दिनेश कुमार आदि उपस्थित थे ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें