
Najibabad, Bijnor : भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति के जिलाध्यक्ष चौ. वीर सिंह सहरावत के नेतृत्व में किसान तहसील परिसर पहुंचे, जहां उन्होंने तहसीलदार डॉ. संतोष कुमार यादव को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि उत्तम शुगर मिल बरकातपुर के क्रय केंद्रों से गन्ने के ओवरलोड और ओवरहाइट वाहन रात-दिन सड़कों पर बेखौफ दौड़ रहे हैं। ऐसे वाहनों से सड़कों पर चलने वाले राहगीरों की जान-माल को खतरा बना रहता है और इनका परिवहन विभाग में भी रजिस्ट्रेशन नहीं है।
ज्ञापन में अनुरोध किया गया कि परिवहन विभाग को भी राजस्व की हानि से बचाने और क्षेत्र में किसी अप्रिय घटना को रोकने के लिए नियमानुसार तत्काल कार्रवाई की जाए। अन्यथा, भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति संगठन के बैनर तले ऐसे वाहनों को सड़कों पर रोककर आंदोलन किया जाएगा।
इस मौके पर संगठन के जिलाध्यक्ष चौ. वीर सिंह सहरावत, मंडल प्रभारी जग्गन अली, जिला महासचिव अजयपाल सिंह, युवा ब्लॉक अध्यक्ष नजीबाबाद नितिन ललेरा, जाहिद मलिक, हिमांशु सहरावत सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।












