
Bijnor : धामपुर शुगर मिल के नवीन पेराई सत्र 2025-26 का शुभारंभ कल 6 नवंबर को शुभ मुहूर्त में पूजा के उपरांत किया जाएगा।
धामपुर शुगर मिल के उपाध्यक्ष (यूनिट हेड) निष्काम गुप्ता ने बताया कि प्रातः 10 बजे से पूजा प्रारंभ होगी, 10:30 बजे गन्ना चैन में गन्ना डाला जाएगा और 11 बजे से गन्ना विकास विभाग द्वारा आयोजित गन्ना प्रदर्शनी का अतिथियों द्वारा अवलोकन किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि धामपुर शुगर मिल के सभी गन्ना केंद्रों पर 5 नवंबर (आज) से ही गन्ना तुलाई शुरू कर दी गई है। प्रशासन द्वारा 15 दिन पहले ही मिल की तकनीकी और मशीनरी संबंधी तैयारियां पूरी कर ली गई थीं। पेराई सत्र की शुरुआत के लिए बॉयलर, क्रशिंग यूनिट और अन्य आवश्यक संयंत्रों का सफल परीक्षण भी कर लिया गया है।
निष्काम गुप्ता ने बताया कि पिछले वर्षों की तरह इस वर्ष भी किसानों के सुखद अनुभव के लिए सभी तौल केंद्रों पर पारदर्शी व्यवस्था की गई है। गन्ना सप्लाई और तौल प्रक्रिया की मॉक ड्रिल भी करा दी गई है ताकि सत्र शुरू होते ही किसानों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।
उन्होंने विश्वास दिलाया कि निर्धारित तिथि 6 नवंबर को ही शुगर मिल का पेराई सत्र पूरी क्षमता के साथ शुरू हो जाएगा और गन्ना खरीदारी बिना किसी व्यवधान के संचालित होगी। मिल परिसर में सफाई, मशीनों के ट्रायल, स्टाफ की ड्यूटी चार्ट व्यवस्था सहित सभी कार्य तेजी से किए जा रहे हैं।












