बिजनौर : अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गौवंश की दर्दनाक मौत

चांदपुर, बिजनौर। विकासखंड जलीलपुर क्षेत्र के ग्राम नां्दनौर में शुक्रवार सुबह सड़क पर एक गौवंश की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, सड़क पर किसी अज्ञात वाहन ने गौवंश को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। छूटटा घूम रहे गौवंशो की संख्या अचानक बढ़ने से क्षेत्र में सड़क हादसों का खतरा बढ़ गया है।

प्रैक्टिस कर रहे अधिवक्ता ललित मोहन कौशिक ने खंड विकास अधिकारी जलीलपुर अरुण कुमार को घटना की सूचना दी। लेकिन घंटों बीत जाने के बाद भी, कोई सरकारी कर्मचारी या जिम्मेदार नागरिक मौके पर नहीं पहुंचा।

ग्राम प्रधान का घर खानपुर खादर से महज 100 मीटर की दूरी पर है, जबकि नां्दनौर ग्राम प्रधान का घर लगभग 300 मीटर दूर है। क्षेत्र नां्दनौर के अंतर्गत आने के बावजूद, गौवंश का यह हादसा और उसकी लापरवाही से उठाव अभी तक नहीं हो पाया है।

यह भी पढ़े : कड़ाके की ठंड : महराजगंज में बुजुर्गों के लिए देवदूत बने डीएम, ओढ़ाया कंबल

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें