Bijnor : चांदपुर यातायात को बाधित कर रहे अनगिनत ई-रिक्शा

Chandpur, Bijnor : चांदपुर नगर की सड़कों पर दौड़ रहे अनगिनत ई-रिक्शा नगर में जाम का मुख्य कारण बन गए हैं। चांदपुर-बिजनौर रोड रेलवे क्रॉसिंग के पास खड़े ये ई-रिक्शा इतने तसल्ली से खड़े किए गए हैं मानो अपने घर के अंदर खड़े किए गए हों। रेलवे क्रॉसिंग के दोनों ओर ट्रैफिक पुलिस खड़ी होने के बावजूद इन पर कोई असर नहीं पड़ रहा है।

रेलवे क्रॉसिंग से चंद कदम की दूरी पर, जहां हर दो घंटे के बाद ट्रेन के आने-जाने के कारण अधिकतर जाम की स्थिति बनी रहती है, वहीं ये ई-रिक्शा चालक इतनी बेफिक्री से सड़कों पर अपने ई-रिक्शा खड़े कर जाम को और बढ़ाते हैं। इससे छोटे वाहन या दोपहिया वाहन का निकलना भी असंभव हो जाता है।

लेकिन ना तो ट्रैफिक पुलिस इन पर कोई कार्रवाई कर रही है, ना ही इन्हें खुद इसका एहसास है कि उनकी वजह से नगर में कितने वाहनों को समस्या का सामना करना पड़ता है। इन ई-रिक्शा चालकों की कोई उम्र सीमा नहीं है और ना ही कोई नियम-कानून पालन की बाध्यता है। किसी भी उम्र का व्यक्ति ई-रिक्शा चला सकता है। ना किसी से अनुमति लेनी होती है, ना किसी टेस्ट की आवश्यकता होती है। ये अपने ई-रिक्शा के मालिक अपनी मरज़ी से होते हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें