Bijnor : सड़कों पर भटक रहे पशुओं पर लगाम, नगरपालिका टीम ने गौवंश को पकड़कर पहुंचाया गौशाला

Sherkot, Bijnor : नगर में निराश्रित पशुओं की बढ़ती समस्या पर प्रभावी नियंत्रण के लिए नगरपालिका प्रशासन सक्रिय दिखाई दे रहा है। इसी क्रम में सोमवार को नगरपालिका की टीम ने मोहल्ला अचारजान स्थित नर्सरी मैदान के पास घूम रहे एक निराश्रित गौवंश को पकड़कर उसे सुरक्षित रूप से नंदगांव स्थित गौशाला भेज दिया।

अधिशासी अधिकारी कृष्ण मुरारी ने बताया कि नगर में आवारा पशुओं से दुर्घटनाओं और अव्यवस्था की शिकायतें लगातार मिल रही थीं। इसी को ध्यान में रखते हुए, नगरपालिका की विशेष टीम को विभिन्न क्षेत्रों में निगरानी के लिए लगाया गया है। उन्होंने बताया कि कर्मचारी नंदकिशोर के नेतृत्व में टीम ने मौके पर पहुंचकर आवारा गौवंश को सावधानीपूर्वक पकड़ा और निर्धारित वाहन से गौशाला पहुंचाया।

अधिशासी अधिकारी ने यह भी कहा कि नगरपालिका समय-समय पर ऐसी कार्रवाई करती रहेगी, ताकि नगरवासियों को स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण मिल सके। साथ ही उन्होंने नागरिकों से अपील की कि यदि कहीं भी आवारा पशु दिखें तो इसकी सूचना तुरंत नगरपालिका को दें, ताकि उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा सके।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें