
किरतपुर , बिजनौर। किरतपुर थाना क्षेत्र में दहेज उत्पीड़न और पारिवारिक हिंसा का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। सैतपुरी निवासी शिवानी की शादी 18 अप्रैल 2025 को मुस्सेपुर निवासी राहुल कुमार से हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार हुई थी।
आरोप है कि शादी के बाद से ही पति व ससुराल पक्ष द्वारा लगातार दहेज की मांग, मारपीट और मानसिक उत्पीड़न किया जा रहा था। पति के गांव की ही एक युवती से अवैध संबंधों की जानकारी सामने आने के बाद विवाद और गहरा गया।
मामले के समाधान के लिए 21 दिसंबर को वलीपुरा स्थित रविदास धर्मशाला में क्षेत्रीय गणमान्य लोगों की मौजूदगी में समझौता बैठक आयोजित की गई, लेकिन बैठक के दौरान ही हालात बेकाबू हो गए। आरोप है कि पति, जेठ और जेठानी सहित ससुराल पक्ष के लोगों ने शिवानी व उसकी मां पर धारदार हथियारों और लोहे की रॉड से हमला कर दिया तथा गला घोंटकर हत्या का प्रयास किया। गंभीर रूप से घायल शिवानी को पहले किरतपुर, फिर बिजनौर और वहां से मेरठ रेफर किया गया, जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।

घटना के बाद राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के कार्यकर्ताओं ने किरतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर धरना देकर डॉक्टर पर गलत मेडिकल रिपोर्ट बनाने का आरोप लगाया। धरने को आजाद समाज पार्टी किरतपुर टीम ने भी समर्थन दिया और पीड़िता को न्याय दिलाने तथा दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
वहीं, चिकित्सा अधिकारी ने आरोपों को निराधार बताते हुए बताया कि बिजनौर और मेरठ मेडिकल से सप्लीमेंट्री मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही अंतिम मेडिकल रिपोर्ट तैयार की जाएगी वही धरने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने धरना समाप्त कराया और बताया कि तहरीर मिल चुकी है तथा मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े : ‘हम बीजेपी से नहीं लड़ रहे…’, जर्मनी में राहुल गांधी ने फोड़ा बम, कहा- ‘हथियार की तरह हो रहा ED-CBI का इस्तेमाल’










