Bijnor : मरम्मत कार्य के बीच वन-वे सड़क पर टक्कर, ट्रक चालक ने तोड़ा दम

Sherkot, Bijnor : देर रात ट्रक और ट्रैक्टर-ट्राली में हुई आमने-सामने की टक्कर में ट्रक चालक की मौत हो गई। आरोपी ट्रैक्टर-ट्राली चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बताया गया कि रामगंगा पुल हाईवे पर मरम्मत कार्य चलने के कारण वन-वे व्यवस्था लागू थी। मंगलवार देर रात एक ट्रक धामपुर से अफजलगढ़ की ओर जा रहा था। जब वह मुबारकपुर कुंडा के निकट पहुंचा, तो सामने से आ रही ट्रैक्टर-ट्राली से उसकी जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में ट्रक चालक अंकुर विश्नोई पुत्र ओमवीर सिंह, निवासी रसूलपुर आबाद उर्फ चक फेरी, थाना अफजलगढ़, गंभीर रूप से घायल हो गया।

सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार ने घायल को 108 एंबुलेंस से तुरंत सीएचसी भिजवाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने हाईवे से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को क्रेन की सहायता से हटवाकर यातायात सुचारू कराया। थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी ट्रैक्टर-ट्राली चालक की तलाश की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें