
Chandpur, Bijnor : जिला अधिकारी (बिजनौर) जसजीत कौर द्वारा जारी साप्ताहिक बाजार बंदी के आदेश का अधिकांश दुकानदारों ने पालन किया, लेकिन फवारा चौक स्थित पीटर इंग्लैंड शोरूम और अंबेडकर चौक के पास ट्रेंड्स मॉल ने अपने शोरूम खुले रखे।
जसजीत कौर ने पूरे जिले में साप्ताहिक बाजार बंदी का आदेश दिया था, जिसमें चांदपुर में बृहस्पतिवार को सभी दुकानें बंद रहनी थीं। अधिकांश दुकानदारों ने इसका पालन किया, लेकिन बड़े ब्रांड के शोरूम खुले रहने से छोटे व्यापारियों में नाराजगी देखी गई। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि जिला प्रशासन बड़ी कंपनियों के लिए भेदभाव कर रहा है।
नागरिकों और व्यापारियों की मांग है कि जिला अधिकारी द्वारा जारी आदेश सभी पर समान रूप से लागू किए जाएं, ताकि किसी में किसी तरह की शंका न रहे और नियम का पालन सुनिश्चित हो सके।











