
Bijnor : शासन के निर्देशानुसार सोर्स सेग्रीगेशन अभियान के अंतर्गत मंगलवार, 18 नवंबर को नगर पालिका परिषद नजीबाबाद में अध्यक्ष एवं अधिशासी अधिकारी के निर्देशानुसार आई.ई.सी. ट्रेनिंग पार्टनर मदन भारती (निदेशक परियोजना), स्पेस सोसाइटी द्वारा पंपलेट एवं स्टीकर के माध्यम से वार्ड कर्मचारियों को गीले एवं सूखे कचरे के बारे में जागरूक किया गया। साथ ही सफाई मित्रों को सभी वार्डों में डोर-टू-डोर जाकर घरों से गीला एवं सूखा कचरा अलग-अलग करके लेने के लिए भी जागरूक किया गया।
टीम द्वारा शहर के प्रत्येक क्षेत्र में जागरूकता अभियान तेज कर दिया गया है। टीम न केवल नागरिकों को कचरा पृथक्करण के महत्व के बारे में बता रही है, बल्कि उन्हें सही तरीके से गीला, सूखा और हानिकारक कचरा अलग-अलग करने के व्यावहारिक तरीके भी सिखा रही है। इस पहल से न केवल साफ़ और सुंदर नजीबाबाद बनेगा, बल्कि स्वस्थ जीवन और पर्यावरण सुरक्षा की दिशा में भी कदम बढ़ेंगे। नागरिकों की सहभागिता इस मिशन की सफलता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।
इसमें मुख्य रूप से नगर पालिका परिषद नजीबाबाद के सफाई एवं खाद्य निरीक्षक आदेश कुमार सैनी, एसबीएम लिपिक आकाश नामदेव, नगर पालिका की टीम एवं स्पेस सोसाइटी की पूरी टीम उपस्थित रही।










