
Chandpur, Bijnor : चांदपुर कोतवाली प्रांगण में शनिवार को थाना दिवस में जनता की समस्याएं सुनी गईं। थाना दिवस एक जनसुनवाई कार्यक्रम है, जहां जनता अपने शिकायतें, समस्याएं एवं सुझाव सीधे पुलिस अधिकारियों को बताती है, ताकि उनका मौके पर या शीघ्र समाधान हो सके।
यह कार्यक्रम जनता और पुलिस के बीच विश्वास बढ़ाने तथा भूमि विवाद, बिजली, पानी जैसी समस्याओं के समाधान का एक मंच है, जो प्रत्येक माह के दूसरे या चौथे शनिवार को आयोजित किया जाता है।
चांदपुर कोतवाली प्रभारी अमित कुमार एवं इंस्पेक्टर क्राइम दिलीप कुमार ने संयुक्त रूप से क्षेत्र की जनता की समस्याएं सुनीं। जिन समस्याओं का तत्काल निस्तारण संभव था, उनका मौके पर ही समाधान किया गया तथा अन्य शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
कोतवाली प्रभारी अमित कुमार ने जनता को जागरूक करते हुए कहा कि वे अपनी समस्याओं को लेकर सीधे पुलिस से संपर्क करें और बिना संकोच अपनी शिकायतें दर्ज कराएं। उत्तर प्रदेश पुलिस सदैव जनता की सहायता के लिए तत्पर है।
कोतवाली प्रभारी की इस बात से सहमत होकर क्षेत्र से आए लोगों ने अपनी-अपनी समस्याएं रखीं, जिन्हें ध्यानपूर्वक सुनते हुए संबंधित शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए गए।










