
कोतवाली देहात, बिजनौर। गांव हाजीपुर में सीओ नगीना ने यातायात माह के अंतर्गत ग्रामीणों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया और साइबर क्राइम के बारे में विस्तार से बताया।
गांव अल्हैयारपुर उर्फ हाजीपुर के पंचायत घर में सीओ नगीना अंजनी चतुर्वेदी व थानाध्यक्ष प्रवेज कुमार, महिला दारोगा प्रीति पवार के साथ पहुंचे। सीओ ने ग्रामीणों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक किया।
उन्होंने बताया कि, नाबालिग वाहन न चलाएं, हेलमेट का प्रयोग करें, ग्रामीण अपने पिता, भाई व बच्चों को बिना हेलमेट वाहन न चलाने दें। वाहन पर घर से निकलते ही उन्हें हेलमेट जरूर दें। शराब पीकर वाहन न चलाएं। नियमों का कड़ाई से पालन करें।
उन्होंने पुलिस हेल्पलाइन नंबरों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही, उन्होंने कहा कि क्यूआर कोड स्कैन न करें, ओटीपी न बताएं। सोशल मीडिया का प्रयोग बेहद सतर्कता के साथ करें। कोई आपके फोटो का दुरुपयोग न कर ले।
इस दौरान पुलिस द्वारा संचालित महिला सशक्तिकरण की योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी गई। इस अवसर पर महिला दारोगा प्रीति पवार, पूर्व प्रधान जोगेंद्र सिंह आदि ग्रामीण मौजूद रहे।
यह भी पढ़े : घोड़ी पर चढ़ा दूल्हा! 1090 से आई कॉल ने रोकी शादी, 4 दिन बाद विदा हुई दुल्हन… पुलिस ने कहा…











