
Chandpur, Bijnor : चांदपुर क्षेत्र में एक बंद मकान को निशाना बनाते हुए चोरों ने नकदी, सोने-चांदी के आभूषण और अन्य कीमती सामान पार कर दिया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
स्याऊ बिजनौर रोड निवासी शोभा रानी पत्नी संजय राजपूत ने थाने में दी तहरीर में बताया कि 30 नवंबर को वह अपने परिजनों से मिलने धामपुर गई थीं। इसी दौरान रात में चोर उनके बंद घर में घुसे और कीमती सामान लेकर फरार हो गए। घर लौटने पर घटना का पता चला, जिसके बाद पीड़िता ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
शोभा रानी के अनुसार, चोर घर से इन्वर्टर-बैटरी, एक एलसीडी, तीन जोड़ी सोने के कानों के कुंडल, एक सोने की चेन, दो सोने की अंगूठी, तीन जोड़ी चांदी की पायल, 25 हजार रुपये नकद और पीतल-कांसे के बर्तन चोरी करके ले गए। चोरी की यह घटना रात में सुनसान माहौल का फायदा उठाकर अंजाम दी गई।
सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घर का निरीक्षण कर आवश्यक साक्ष्य जुटाए। थाना पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपियों की तलाश के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। घटना के बाद क्षेत्र में लोगों में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है।











