
नूरपुर, बिजनौर। दहेज में कार व साढ़े तीन लाख रुपए की मांग पूरी नहीं होने पर, दहेज उत्पीड़न के आरोप में पुलिस ने पति समेत ससुराल पक्ष के आठ लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।
क्षेत्र के गांव राजा का ताजपुर निवासी विवाहिता शाहीन ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी शादी करीब साढ़े चार वर्ष पूर्व, थाना क्षेत्र स्योहारा के गांव आलमपुरी निवासी मोहम्मद शाकिब के साथ हुई थी। शादी में उसके मायके वालों ने अपनी सामर्थ्य के अनुसार दहेज दिया था, लेकिन उसकी ससुराल वाले उक्त दहेज से खुश नहीं थे।
वह साढ़े तीन लाख रुपए की नकदी व एक कार की मांग को लेकर उसका शारीरिक व मानसिक उत्पीड़न करते रहते थे। पीड़िता का आरोप है कि उसका देवर समीर बुरी नियत से उसके साथ कई बार छेड़छाड़ कर चुका है।
पीड़िता का आरोप है कि, “गत तीस अगस्त को, पति मोहम्मद शाकिब, ससुर सैय्यद, सास नाजमा, देवर समीर, नंद नगमा, उसका पति यूनुस निवासी ग्राम पल्लावाला, थाना क्षेत्र धामपुर, व नाज़िश, उसका पति कय्यूम निवासी ग्राम खेड़ी, थाना क्षेत्र नौगांवा सादात ने उसके साथ मारपीट करते हुए उसे घर से निकाल दिया था।”
तब से वह अपने मायके में रह रही है। पीड़िता ने पुलिस से आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई कर न्याय की गुहार लगाई है।
पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर, आरोपी पति समेत ससुराल पक्ष के आठ लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।











