
Noorpur, Bijnor : नूरपुर–मुरादाबाद मार्ग पर मंगलवार सुबह एक सड़क हादसे में कार और बाइक की जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें दोनों वाहन सवार घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, मुजफ्फरनगर के देवबंद निवासी मोहम्मद अली कार से टीएमयू मुरादाबाद दवा लेने जा रहे थे। जैसे ही वह नूरपुर क्षेत्र के गांव हसुपुरा के पास पहुंचे, सामने से आ रहे एक बाइक सवार से उनकी कार की टक्कर हो गई।
हादसे में कार सवार मोहम्मद अली और बाइक सवार ग्राम चांगीपुर निवासी निजामुद्दीन घायल हो गए। निजामुद्दीन दूध से भरी कैन लेकर जा रहे थे। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहनों को भारी नुकसान पहुंचा।
घटना के बाद मौके पर पहुंचे राहगीरों ने दोनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। हादसे के बाद मौके पर काफी देर तक भीड़ जमा रही। सूचना मिलने पर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई।
फिलहाल दोनों घायलों का उपचार एक निजी अस्पताल में चल रहा है और उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।












