
Bijnor : बहुजन समाज पार्टी के जिला कार्यालय बिजनौर में जिला स्तरीय बैठक का आयोजन जिला अध्यक्ष रोहिताश सिंह की अध्यक्षता एवं जिला महासचिव संजीव कुमार सैनी के संचालन में संपन्न हुआ। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में नाजिम अहमद अल्वी, मुख्य मंडल प्रभारी मुरादाबाद मंडल तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में समर सिंह एडवोकेट और नंदराम प्रजापति मंडल प्रभारी उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि नाजिम अहमद अल्वी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन कुमारी मायावती एवं पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के दिशा-निर्देशों से पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि 2027 में होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी की बहुमत की सरकार बनाने के लक्ष्य के साथ अभी से बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करना होगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से भाईचारा कायम रखते हुए युद्ध स्तर पर जुट जाने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी केवल एक राजनीतिक दल नहीं, बल्कि महापुरुषों के मिशन और मूवमेंट को आगे बढ़ाने वाली पार्टी है। उन्होंने 15 जनवरी 2026 को बहन जी का जन्मदिन मंडल स्तर पर मुरादाबाद मंडल मुख्यालय पर मनाए जाने और संगठन के शेष कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश भी दिए।
समर सिंह एडवोकेट, विजेंद्र सिंह कश्यप और नंदराम प्रजापति मंडल प्रभारी ने पिछड़े समाज को एकजुट करने पर जोर दिया। जिला उपाध्यक्ष अकील अंसारी ने मुस्लिम समाज से अपील करते हुए कहा कि मुस्लिम समाज का हित बहुजन समाज पार्टी में ही सुरक्षित है और बहन जी के शासनकाल में ही उन्हें राजनीतिक भागीदारी और सुरक्षा की गारंटी मिली थी।
बैठक में धर्मपाल सिंह, डीपी सिंह जिला प्रभारी, कविराज पूर्व जिला अध्यक्ष, नशीमुद्दीन अंसारी, ब्रह्मपाल सिंह विधानसभा प्रभारी सहित कई वक्ताओं ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम में पवन कुमार, नरेश कुमार, वीर सिंह, बलवंत सिंह, अमर सिंह प्रधान, मोहम्मद अशरफ, डॉ. आर.के. सिंह, अजय सिंह पाल, चेतराम, अहमद सैफी, परम सिंह प्रधान, सुल्तान अहमद, संजय कुमार, नरेंद्र कुमार रवि सहित अनेक पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि नाजिम अहमद अल्वी, नवनियुक्त जिला अध्यक्ष रोहिताश सिंह, मंडल प्रभारी नंदराम प्रजापति, समर सिंह एडवोकेट तथा जिला प्रभारी धर्मपाल सिंह और डीपी सिंह का माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया।










