Bijnor : 22 वर्षीय युवक की निर्मम हत्या, गांव में मचा हड़कंप

Seohara, Bijnor : थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एक गांव में 22 वर्षीय युवक सलमान पुत्र नफीस की हत्या कर दी गई। सलमान शुक्रवार रात लगभग 8 बजे से लापता था। परिजनों ने उसकी खोजबीन की और रात 10 बजे तक पूरे गांव में लाउडस्पीकर के माध्यम से उसकी गुमशुदगी की घोषणा करवाई।

करीब पांच माह पूर्व सलमान की शादी खेड़ा अपरोला गांव (थाना नौगांव क्षेत्र) में हुई थी। परिजनों में तीन भाई और एक बहन हैं। घटना की सूचना मिलते ही बड़ा भाई नफीस और अन्य परिजन मौके पर पहुंचे।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम, क्षेत्राधिकारी, एसपी (पूर्वी), फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है, लेकिन क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें