
Noorpur, Bijnor : बिजली के खम्बे व पेड़ नए पुल को सड़क से जोड़ने की राह में बाधा बने हुए हैं। नूरपूर चांदपुर मार्ग पर कई दशक पुराना बान नदी पर बना संकीर्ण पुल छोटे बड़े वाहनों के लिए मुसीबत का कारण बन गया है।पुल पर आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है। शुगर मिल चालू होते ही ओवरलोड गन्ने से लदे ट्रक व ट्रैक्टर ट्रालियों से पुल पर घन्टो का जाम लग जाता है।पुल संकीर्ण व कमजोर होने की शिकायत पर विभाग द्वारा पुराने पुल की बराबर में एक नए पुल का निर्माण किया गया है जिसका कार्य महीनों पहले पूरा हो चुका है।

लेकिन अभी तक उसकी दोनों तरफ की अप्रोच नहीं बन पाई है।लोकनिर्माण विभाग के अवर अभियंता का कहना है कि पुल को दोनों ओर से जोड़ने के लिए सड़क बनाने का काम रुका हुआ है क्योंकि सड़क के रास्ते में बिजली के खम्बे व पेड़ खड़े है। बिजली विभाग के अधिकारियों से बिजली खम्बे हटाने के लिये कहा गया है तथा वन विभाग के अधिकारियों से पेड़ काटने के लिए कहा गया है। दोनों विभागों की ओर से विभागीय कार्यवाही की जा रही है कार्यवाही पूरी होते ही खम्बे हटने व पेड़ कटने के बाद ही पुल को जोड़ने के लिए सड़क बनाने का काम शुरू किया जाएगा।सड़क बनने के बाद पुल को यातायात के लिए खोल दिया जाएगा।













