Bijnor : SIR के कार्यों में अच्छा कार्य करने वाले बीएलओ को जिला प्रशासन की ओर से किया जाएगा पुरस्कृत – वान्या सिंह

Bijnor : उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वान्या सिंह द्वारा भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुपालन में विशेष पुनरीक्षण दिवस के अवसर पर विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम में अपेक्षित तेजी लाने के दृष्टिगत जिला स्तरीय संपर्क केंद्र का निरीक्षण किया गया और तैनात कर्मचारियों को कॉल पर प्राप्त शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए निर्देशित किया गया।

इस अवसर पर उन्होंने सभी बीएलओ को प्रोत्साहित एवं उनका मनोबल बढ़ाते हुए कहा की जिन बीएलओ की एसआईआर के कार्यों में प्रगति अच्छी पाई जाएगी, उनको जिला प्रशासन की ओर से पुरस्कृत एवं सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने सभी बूथ लेवल अधिकारियों को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पूर्णतया पालन कराने तथा एसआईआर की प्रक्रिया को समयबद्ध रुप से पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी अधिकारी अपने क्षेत्रों में एसआईआर के कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग करें तथा शहरी क्षेत्रों में नगरीय निकाय कार्यालयों में मतदाताओं को गणना प्रपत्र भरने में सहयोग करने के लिए हेल्प डेस्क स्थापित किए जाएं एंव इन सभी क्षेत्रों में कैंप भी लगाए जाएं।

उन्होंने बीएलओ को गणना प्रपत्रों के डिजिटाइजेशन कार्यों में अपेक्षित तेजी लाने के लिए बीएलओ के कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग करने, साथ ही “बुक अ कॉल विद बीएलओ” ऐप के लंबित प्रकरणों को 48 घंटे से पहले निस्तारित करने के निर्देश दिए।

उन्होंने निर्देश दिए कि हर हाल में ये सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी मतदाता गणना प्रपत्र पाने से वंचित न रहे और यथासंभव सभी बीएलओ गणना प्रपत्र भरवाने में मतदाताओं को पूर्ण सहयोग प्रदान करें। उन्होंने बताया कि राजनैतिक दलों द्वारा भी अपने बीएलए नियुक्त किए हैं, जो मतदेय स्थलों में बीएलओ का सहयोग कर रहे है।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी वान्या सिंह ने बताया कि जिले के समस्त मतदाताओं को 04 दिसंबर तक अपना गणना प्रपत्र सही विवरण भरकर बीएलओ को देना है, जिससे 09 दिसंबर को मतदाता सूची के आलेख्य प्रकाशन में कोई भी मतदाता न छूटे। उन्होंने यह भी बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा ऑनलाइन वैबसाइट के माध्यम से भी गणना प्रपत्र को भरने के लिए भी सुविधा प्रदान की है, जिसका प्रयोग करके मतदाता गणना प्रपत्र में सही विवरण भरकर स्वयं वैबसाइट पर अपलोड कर सकते हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें