
Bijnor : बिजनौर जिले के किरतपुर नगर में मंगलवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसे में जन्मदिन मनाने जा रहे तीन दोस्तों की बाइक सड़क किनारे खड़े वाहन से टकरा गई। भीषण टक्कर में बाइक सवार तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
मौके पर जुटी भीड़ ने तत्काल घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया, जहां चिकित्सकों ने दो युवकों को मृत घोषित कर दिया, जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, नगर निवासी तुषार कश्यप (21 वर्ष) पुत्र लक्ष्मण कश्यप, निवासी मोहल्ला टीचर कॉलोनी, कार्तिक रस्तोगी (20 वर्ष) पुत्र प्रशांत रस्तोगी, निवासी मोहल्ला झंडा एवं रक्षित (20 वर्ष) पुत्र राहुल, निवासी भगवानपुर बिजनौर एक मित्र का जन्मदिन मनाने जा रहे थे।

इसी दौरान नये फोर लेन नेशनल हाईवे पर ग्राम स्वाहेड़ी के पास उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े एक वाहन छोटा हाथी से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई और सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।
अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने कार्तिक रस्तोगी और रक्षित को मृत घोषित कर दिया, जबकि तुषार कश्यप की हालत गंभीर बताई जा रही है। समाचार लिखे जाने तक तुषार का जिला अस्पताल में इलाज जारी था।तीनों रामा कॉलेज किरतपुर में बीएससी तृतीय वर्ष के छात्र थे।
घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आवश्यक जानकारी जुटाते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।
यह भी पढ़े : तुरंत वापस लें नोटिस! स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के वकील ने कहा- ‘ये सुप्रीम कोर्ट की अवमानना है’











