Bijnor : मंडावर में बाइक चोरी का पर्दाफाश, पुलिस ने दो बदमाशों को दबोचा

Mandawar, Bijnor : पुलिस ने शातिर बाइक चोर अजय और रितिक को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उनके साथी आदित्य और लिटिल मौके से फरार हो गए।
मंडावर के गांव दयालवाला निवासी बंटी पुत्र घसीटा ने 12 जुलाई को तहरीर दी थी कि अज्ञात आरोपियों ने उसकी बाइक संख्या UP 12V 5394 और UP 20 AF 0988 चोरी कर ली हैं। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया था।

इसी दिन, मोहम्मद नासिर पुत्र मोहम्मद नाजिम निवासी मोहल्ला कस्साबान ने भी थाना मंडावर में तहरीर दी थी कि अज्ञात व्यक्तियों ने उसकी बाइक संख्या UP 20 BU 8269 और HR 26 BL 1124 चोरी कर ली हैं। पुलिस ने इस मामले में भी मुकदमा दर्ज किया था।
पुलिस ने चोरी की गई बाइकों को 12 जुलाई को ही बिना रिम और टायर के बरामद कर लिया था। आज पुलिस ने इस मामले में थाना मंडावर क्षेत्र के गांव लक्खूवाला निवासी अजय पुत्र जगदीश और रितिक उर्फ माना पुत्र अशोक को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से चोरी की गई दो बाइकों के चार टायर बरामद किए गए हैं।

वहीं, गांव लक्खूवाला निवासी आदित्य पुत्र रामपाल और गांव कम्भौर निवासी लिटिल फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें