
Bijnor : बाइक सवार एक सेल्समैन की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। मृतक की पहचान मुजफ्फरनगर जिले के बुढ़ाना निवासी 35 वर्षीय मोहसिन पुत्र नसीम के रूप में हुई है। मोहसिन अपनी बाइक से बिजनौर होते हुए किरतपुर जा रहे थे। बिजनौर-किरतपुर हाईवे पर गांव झलरा के पास उनकी बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई।
हादसे में मोहसिन गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर शहर कोतवाली पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंचे। घायल मोहसिन को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां कुछ देर बाद उनकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई कर रही है।
मोहसिन सेल्समैन का काम करते थे। उनकी शादी 14 साल पहले हुई थी और उनके तीन छोटे बच्चे हैं। घटना की सूचना मिलने के बाद परिवार में गहरा दुख का माहौल है।











