Bijnor : बाइक सवारों पर लाठी डंडों से हमला, सीसीटीवी फुटेज वायरल

Najibabad, Bijnor : नांगल थाना क्षेत्र के दहिरपुर गाँव में जामा मस्जिद के पास दो बाइक सवारों पर पहले से घात लगाए बैठे आरोपियों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। दोनों घायलों को गंभीर चोटें आई हैं। मारपीट का पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने के बाद मामला तूल पकड़ गया।

ग्रामीणों ने शोर सुनकर दोनों घायलों को हमलावरों से बचाया, जबकि आरोपी धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की। पीड़ित परिवार ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

पूरा मामला बिजनौर के नांगल थाना क्षेत्र के दहिरपुर गांव का है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। इस संबंध में पुलिस क्षेत्राधिकारी नजीबाबाद नितेश प्रताप ने बताया कि ग्राम दहिरपुर निवासी अकबर नामक व्यक्ति को गांव के ही कुछ लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया। घायल के भाई की तहरीर पर नांगल थाने में केस दर्ज किया गया है। पुलिस टीम गठित कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें