
Najibabad, Bijnor : गांव भागू वाला निकट वालिया तिराहे के पास कार और बाइक की भिड़ंत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर इलाज के दौरान बाइक सवार युवक की मौत हो गई।
मंडावली थाना क्षेत्र के अन्तर्गत वालिया तिराहे के पास एक कार और बाइक की टक्कर हो गई। सायं चार बजे के करीब एक कार हरिद्वार दिशा की ओर से नजीबाबाद की ओर जा रही थी। एवं मोटर साईकिल युवक ग्राम नारायणपुर से हरिद्वार की ओर जा रही था। जैसे ही वह वालिया होटल के पास पहुंचा तो कार और बाइक की टक्कर हो गई।
जिसमें बाइक सवार युवक आरिफ पुत्र शफीक निवासी ग्राम नारायणपुर रतन थाना मंडावली उम्र करीब 26 वर्ष गम्भीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को घायल अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नजीबाबाद भेजा गया जहां पर इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।










